By Shalini Sharma
बहुत बुरा दर्द है
आपके जाने पर
होठों पर मुस्कुराहट रहती है
और आँखों के कोनों में
कहीं छिपे रहते हैं आँसू
नींद नहीं होती
होती है बेचैनी
गपशप में कोई खामोशी
घूर रही होती है एकटक
खुशबूदार पाउडर और सेंट भी
नहीं भूला पाते
आपकी खुशबू
ज़हन में घूमते हैं
अनेक सवाल
पर जिंदगी नहीं देती कोई ज़वाब
और मेरे दोनो हाथ पकड़
बिठा लेती है ,अपने कंधो पर
मानो जिंदगी नहीं, पापा हो
By Shalini Sharma
Comments