मेरा था नहीं
- hashtagkalakar
- Jan 11
- 1 min read
Updated: Jan 17
By Sachin Harkhani (Sahaj)
तब भी में तेरा था, जब तू मेरा था नहीं
सबकुछ जो नहीं था वो आज हे, पर तू नहीं
वो खूबसूरत घर जहाँ में रेहता था
अब उसकी तख्ती पर मेरा नाम नहीं
तेरी नादानियाँ ले डूबी मोहब्बत हमारी
क्या हुवा अगर तेरे नाम के पीछे मेरा नाम नहीं
तुमने वो खोया जो सिर्फ तुम्हारा था
और मेने वो जो कभी मेरा था नहीं
मुझसे पूछा किसीने मोहब्बत में क्या खोया?
मेने मुसकुरा कर केह दिया अजी कुछ नहीं, अजी कुछ नहीं,
By Sachin Harkhani (Sahaj)
❤️
👏👏
👏👌
"A heartfelt lament..."
❤️