top of page

मेरी मजबूरियाँ

By Kamlesh Sanjida


देखकर मजबूरियां मेरी,

लोगों की नज़रें गढ़ गईं

मुसीबतों की क्या कहूँ मैं,

रोज रोज ही तो बढ़ गईं ।


किसको समझाऊँ अब क्या,

समझ ही न सकी कुछ

लोगों की सोच कैसी कैसी,

मेरे लिए ही बढ़ गईं ।


अकेले निकलना भी सड़क पे,

मेरा तो दूभर हुआ

नज़रें बचाते बचाते भी,

मुशिबतें कुछ तो अड़ गईं।


दर्द कितना तकलीफ़ कितनी,

सीने में सब दबीं दबीं

पूछने की हिमाक़त न करी,

विचार धाराएं सड़ गईं ।


मुख देखा व्यवहार अपनों का,

बदली बदली हैं निगाहें

खाल में लोग मगर फिर भी,

नज़रे ऐसी मुझ पर गढ़ गईं ।


अपनों की फिरती थीं नज़रें,

मौकों के भी फायदे उठाए

दुत्कारा अपनों ने मुझको,

रूहें मेरी तो इतनी डर गईं ।


बता नहीं सकती अंदाज ए बयां,

अब सब कुछ ही बदला

चीरता मर्यादा की चादर,

नियत जैसे उनकीं सड़ गईं ।


साथ था जब वो मेरे,

लोगों की नज़रें थीं झुकीं झुकीं

आज वो जब संग नहीं है,

कैसी तोहमतें मढ़ गईं ।





वो ख़ौफ़ था या इज़्ज़त उनकी,

ये तो मैं समझी ही नहीं

जो भी था बेहतर था मेरा,

अब इज़्ज़तें घट गईं ।


क्या मालूम है किसको,

मेरे संग क्या क्या हुआ

विधवा हूँ मैं तो फिर,

कुरुतियाँ मुझ पर मढ़ गईं ।


मुझको कोई अधिकार नहीं,

जीना तो मजबूरी हुई

पाबंदियों में तो बंधकर,

अब तो जैसे जड़ गईं ।


जिम्मेदारियां मुझपर बहुत,

अकेली हूँ संसार में

ख़ुदा का भी कैसा कहर,

पाबंदियां ओर बढ़ गईं ।


कैसे करूँ क्या करूँ,

कुछ समझ न अब तो आ रहा

बच्चों का पालन पोषण,

सोचें ऐसी दिल में जड़ गईं ।


विधवा का ठप्पा मुझ पे,

कितनी रोकें टोकें हैं

मर्यादा में रहती हूँ ,

तानों में ऐसी गढ़ गईं ।



संजीदा भी न जाने कितनीं,

आईं और फिर चलीं गईं

सुधारने की कोशश में,

लाश बन जमीं में गढ़ गईं ।


By Kamlesh Sanjida



8 views2 comments

Recent Posts

See All

Spectre

By Shonil Gramopadhye In those morbid sleepless nights, A voice echoes and cites, The questions and doubts, The wrongs and rights, What...

Pehli Mohabbat

By Prachi Raghuwanshi हां, उनका इत्र आज भी मुझे याद हैहां, उनकी आँखों का वो गेरेुआ रंग मुझे याद हैहां, याद है मुझे उनका हर तरीका,...

Memories Stay

By Joyal Gupta The crumbled-up papers lie Unseen in the attic, A smile is left behind Even by the feel of 'me. All those memories that...

2 Comments

Rated 0 out of 5 stars.
No ratings yet

Add a rating
Rated 5 out of 5 stars.

विधवा पर बहरीन कविता

Like

Rated 5 out of 5 stars.

विधवा पर बहरीन कविता

Like
bottom of page