top of page

मै आबाद हो जाऊ ।

Updated: Dec 3, 2022

By Neha Mishra





तमन्नाओ के तकिऐ तले

मिरी जिन्दगी गुजरी है

जो तू छू ले मुझे तो

मै आबाद हो जाऊ ।

ये करम है या सजा

जहरे-ए-नकाब में हुऐ वो रु-ब-रु

जो नजर से नजर मिल जाऐ

तो मैं बर्बाद हो जाऊँ ।

तख्त-ए-सुल्तां अब मुझे

अज़ाब सा लगता है

किसी बेजार बस्ती का

मै चराग हो जाऊँ ।




मयकदी में गुजारा अब न होगा

न होगा छोड़ कर भी

रहमत-ए-करम हो

उसकी जुल्फ का मैं गुलाब हो जाऊँ ।

खुदी करली बहुत उनकी

हसरत इक रही दिल में

लबों से वो लगाऐ जाम तो

मैं शराब हो जाऊँ ।


By Neha Mishra




13 views0 comments

Recent Posts

See All

Love

By Hemant Kumar जब जब इस मोड़ मुडा हूं मैं हर दफा मोहब्बत में टूट कर के जुड़ा हूं मैं शिक़ायत नहीं है जिसने तोड़ा मुझको टुकड़े-टुकड़े किय...

Comentarios

Obtuvo 0 de 5 estrellas.
Aún no hay calificaciones

Agrega una calificación
bottom of page