By Kavita Batra
अब मुझे यह बता ,
मैं तुझपे क्या लिखूं,
जीने की एक वजह लिखूं।
जब टूट गये थे पूरी तरह से ,
उस मोड़ पे तेरा आना ,
वो मुलाकात लिखूं।
बेवजह आता , हर वक्त तेरा ख्याल लिखूं,
लिखूं मैं तुझे जिंदगी में खास लिखूं।
सौ दर्द में एक मरहम लिखूं,
चल यह सब छोड़,
बस यह बता मैं तुझपे क्या लिखूं।
By Kavita Batra
Comments