By Prachi
यू ज़िन्दगी में नमी तो बार बार दे जाते है
पूरा हो जाने पर ख़ुशी की
छूट जाने पर दूर जाने की
और टूट जाने पर गम की
फिर भी दिल में यू ही एक आस छोड़ जाते है है
की पूरा तो होगा
की पूरा तो होगा
ये नहीं तो कोई और
क्योकि ख्वाब ही तो अक्सर पहचान छोड़ जाते है
क्योकि ख्वाब ही तोह अक्सर पहचान छोड़ जाते है
क्या गलत क्या सही
बस हर रात में टूटे दिल के राज़दार हो जाते है
और यू ही कभी कभी पूरा हो जाने के मोहताज़ हो जाते है
क्योकि ख्वाब ही तो अक्सर पहचान छोड़ जाते है
क्योकि ख्वाब ही तो अक्सर पहचान छोड़ जाते है
By Prachi
Comments