top of page

रामायण कविता

By Payal K Suman


बलशाली था प्रचंड था वो रावण दशानंद था 

लंकेश तथा राजेश था शिव भक्ति में जो लीन था 

था कल उसका आ गया जिसका देव महाकाल था

ये अंत का वरण था

कि सीता जैसी स्त्री का उसने कर लिया हरण था ।


जो देवी संस्कारी थी अयोध्या की वो रानी थी 

उसकी आभा भारी थी वह पतिव्रता नारी थी 

चंचलता की सुंदरता की जीवित अप्रतिम काया थी

कुछ और नहीं थी स्वयं लक्ष्मी महामाया थी ।


लो पुरुष अब वह आ गया जिसकी वह प्राण प्यारी थी 

भेजा शांति संदेश भी उसने,पर लंकेश की हठ जारी थी ।


यह युद्ध अंतहीन था पर सामने वह वीर था

जो शत्रु से ही विजय की करवा रहा हवन था 

सुशील था सरल था राम जिनका नाम था 

देखने में सुकोमल वचन का अडिग था ।



था वक्त उसका ( रावण )आ गया केंद्र पर लगा बाण था 

था जाना उसने तब ये वो उसके भगवान का भगवान था ।


चले गए वो धरती से इतिहास ऐसा रच गए 

दिलों में नर नारी के कण-कण में वो बस गए ।


अयोध्या की वो नगरी देखो दुल्हन सा है सज गया

उनकी जन्म भूमि पर वह भव्य मंदिर बन गया 

थे द्वापर के वो युग पुरुष एक युग ही अपना कर गए 

धर्मों के जनक सनातन को गौरव से है भर गए ।


By Payal K Suman

0 views0 comments

Recent Posts

See All

School

By Rohit Singh बचपन - ये शब्द ना बहुत सी या दें, बहुत सी कहा नि याँ सबको बयाँ करता है ना को ई टेंशन, ना को ई आगे की चि न्ता । वो दि न भी...

Optical Illusion

By Vritti Seth Some eyes are beautiful, Some eyes are deep, Some are so colourful, Some are just bleak.  A complicated life, With a...

Ladka

By Rohit Singh ये एक छो टी सी कहा नी है, एक लड़के की जि न्दगा नी है, एक लड़के की ही ज़ुबा नी है।। पहली बा र जब वो दुनि या में आया , यहाँ...

Opmerkingen

Beoordeeld met 0 uit 5 sterren.
Nog geen beoordelingen

Voeg een beoordeling toe
bottom of page