By Hemant Katyan
तुम 'जी एस स्कोर' के नोट्स की तरह हो, एकदम शानदार।
और तुम 'वाजीराम' सी ब्रांडेड हो
थोड़ा वाजीराम वाला स्वैग तो तुम्हारे व्यव्हार में भी है।
पर मैं "इनसाइट्स" के डेली करेंट अफेयर्स की तरह सारे समाज के लिए उपलब्ध होना चाहता हूँ।
मेरे लिए तो तुम 'शंकर आई ए एस ' की एन्वॉयरन्मेंट की बुकलेट जैसे हो - एकदम पहेली
और मेरे लिए तुम 'विज़न आई ए एस' की टेस्ट सीरीज की तरह हो - एकदम जरुरी।
By Hemant Katyan
Comments