By Garima Dixit
कौन कहता है कि में काबिल नहीं ,
कौन कहता है कि में कमजोर हूँ ,
जो कहता नहीं जानता ,
कि वो डर गया मुझसे ।
कहने वाले कह जाते हैं,
खरी-खोरी सुना जाते हैं ,
मेरा जो है लक्ष्य ,
वहाँ तक मुझे जाना है ,
कहने वालों का न सुनकर ,
आगे बढ़ते जाना है ।
लक्ष्य तक पहुंचना कठिन है ,
कहने वालों ने बात दिया ,
तुम न कुछ कर पाओगे ,
उन लोगों ने डरा दिया।
वो जान गए कि ,
हम उनसे आगे हैं ,
हम उनकी न सुनकर रात भर जागे हैं।
कहने वालों पर न ध्यान दिया ,
जो पाना था वो हासिल कर लिया।
By Garima Dixit
Comments