By Mansi Gupta
हां मैं हूं एक लड़का जिस पर बंदिश हजार है
जो करता कोई भी काम हो उसका मिलता उल्ट ही परिणाम है
जिसको दुनिया में कभी ना मिली पहचान है
जो अपनी मुश्किलों से लड़ने में हो रहा नाकाम है
हां मैं हूं एक लड़का जो अपने मां-बाप के सपनों को पूरा करने के लिए
ले रहा अपने ही सपनों की जान है |
By Mansi Gupta
Comments