By Abhishek Sharma
हिन्दी मातृभाषा है मेरी, और मुझको यह ही भाती हैं,,
ऐसा नहीं की, मुझे इंग्लिश नहीं आती हैं,,
बस बोलने में, वो स्वदेश की भावना नहीं आती हैं,,
इस भाषा में प्रेम, अपनापन, आनन्द, कई मात्राएँ एवं बिंदी आती है
हर शब्द की यहाँ, अलग भूमिका होती हैं,,
यह जीवन को जीने का, मूल्य सीखा जाती हैं,,
पराए देश में भी यह, अपनापन ले आती हैं,,
हिंदू हूँ मैं, और हिंदुस्तान से कहता हूँ कि
गर्व है मुझे की मैं हिन्दी बोलता हूँ और मुझको हिंदी भाषा आती हैं।
By Abhishek Sharma
Nice 👍👍